18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरा गिरोह के छह गिरफ्तार

बरवाडीह के मंडल व मोरवाई में पुलिस की छापामारी पकड़े गये सभी अंतरराज्यीय गिरोह के पांच कट्टा, 19 गोली, आठ मोबाइल व 12 सिम कार्ड बरामद बरामद बाइक छत्तरपुर में हत्या कर लूटी गयी थी लातेहार : लातेहार पुलिस को अंतरराज्यीय लेवी एवं डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार […]

बरवाडीह के मंडल व मोरवाई में पुलिस की छापामारी
पकड़े गये सभी अंतरराज्यीय गिरोह के
पांच कट्टा, 19 गोली, आठ मोबाइल व 12 सिम कार्ड बरामद
बरामद बाइक छत्तरपुर में हत्या कर लूटी गयी थी
लातेहार : लातेहार पुलिस को अंतरराज्यीय लेवी एवं डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि जिले के बरवाडीह में लेवी एवं डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य जुट रहे हैं.
इस सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने मंडल व मोरवाई गांव के पास गिरोह के छह सदस्यों को हथियार एवं हत्या कर लूटी गयी एक पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इनमें विकास कुमार वर्मा उर्फ छोटू उर्फ पंकज (पिता प्रदीप मेहता, तलहरा, अंबा, औरंगाबाद, बिहार), राजकुमार उर्फ पुकार (पिता महाराज सिंह, परसा, माली, औरंगाबाद), रवींद्र पासवान (पिता इंद्रदेव पासवान, सोबा, हैदरनगर, पलामू), विजय सिंह (पिता सिधो सिंह, मुर्गीडीह, बरवाडीह), शंकर सिंह (पिता अजरुन सिंह, ग्राम मुर्गीडीह, बरवाडीह), नंदकिशोर राम (पिता स्व महेंद्र राम, बभंडी, बरवाडीह) शामिल हैं.
जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों में बबलू, साहिल व जीतेंद्र पासवान शामिल हैं. एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से पांच लोडेड कट्टा, 19 गोली, आठ मोबाइल व 12 सिम कार्ड बरामद किया गया है. बरामद कट्टे में एक का प्रयोग अपराधियों द्वारा हत्या में किया गया है. बिना नंबर की पल्सर बाइक छत्तरपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर लूटी गयी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार वर्मा व राजकुमार पर छत्तरपुर थाना में मामला दर्ज है.
जबकि रवींद्र पासवान पर बरवाडीह थाना कांड संख्या 41/13, 42/13 के तहत धारा 341, 342, 323, 379, 354 व 27 आर्म्स एक्ट, जीतेंद्र पासवान पर बरवाडीह थाना कांड संख्या 41/13 व 42/13 तथा खैरा (औरंगाबाद) में एनटीपीसी के तहत थाना कांड संख्या 22/14 तथा नंद किशोर राम पर बरवाडीह थाना कांड संख्या 49/14 के तहत भादवि की धारा 457, 380, 411 में मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें