25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक क्विंटल कत्था जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

बालूमाथ : बालूमाथ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की सुबह दो मोटरसाइकिल पर ले जाया जा रहा एक क्विंटल अवैध कत्था जब्त किया. साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए बालूमाथ थाना […]

बालूमाथ : बालूमाथ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की सुबह दो मोटरसाइकिल पर ले जाया जा रहा एक क्विंटल अवैध कत्था जब्त किया. साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए बालूमाथ थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान दो मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन (जेएच08बी 5226) व सीडी डाउन (बिना नंबर) पर सवार चार व्यक्ति चार बैग व दो थैला में अवैध कत्था ले जाते पकड़े गये. कत्था जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. श्री हेंब्रम ने बताया कि यह कत्था केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा गांव के नीति जंगल से लाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे तीन सौ रुपये किलो के हिसाब से कत्था खरीद कर बनारस ले जा रहे थे. वहां यह कत्था लगभग सात सौ रुपये किलो बिकता है.
गिरफ्तार तस्करों में दिलीप साव, जगेश्वर साव, कलीम अंसारी (तीनों ग्राम कुरियामखुर्द) एवं अशोक साव (झाबर) बालूमाथ के रहनेवाले हैं. इस संबंध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 35 धारा 379, 411, वन अधिनियम की धारा 33, 31, 42 एवं व्यापार विनिमय की धारा पांच के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें