गारू : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने प्रखंड के कई क्षेत्रों में काला झंडा फहराया. जिससे भय के कारण उस क्षेत्र के कई सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, स्कूलों में राष्ट्रीय झंडा नहीं फहराया जा सका. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बुधवार की रात कार्रवाई पंचायत के मवि कारवाई, पंचायत सचिवालय, गोइंदी स्वास्थ्य उपकेंद्र, दुरदाग, विद्यालय कोटाम पंचायत जामझरिया, सालवे, कोटाम, बैगाटोली, डोमाखांड़, रूद पंचायत के कबरी, सीमा खास, हेंदेहास, डाड़ी छापर आदि विद्यालयों समेत बारीबाध, रूद पंचायत सचिवालय में काला झंडा फहराया.
इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी समेत कई जगहों पर काले झंडे को हटा कर राष्ट्रीय झंडा फहराया गया. वहीं कई जगहों पर शुक्रवार को भी काला झंडा लगा रहा. प्रखंड के मुकुंदपुर, पीटी डोरम, चिपरू डबरी विद्यालयों में राष्ट्रीय झंडा नहीं फहराया जा सका.