लातेहार. झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र व पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी का लातेहार जिला पारा शिक्षक संघ द्वारा एक कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया. अंबाकोठी में आयोजित कार्यक्रम में श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने शिवरात्रि के दिन से अन्न ग्रहण करना बंद कर दिया है. जब तक राज्य के पारा शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं हो जाता है, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. सिर्फ फल व दूध पर रहेंगे. छुट्टी के दिन घर पर नहीं रह कर पारा शिक्षकों को जागरूक एवं एकजुट करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक बनाने एवं अन्य सुविधाएं देने की मांग की. जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि लातेहार जिला के सभी पारा शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष के साथ हैं. सरकार पारा शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है. मौके पर अर्जुन मेहता, नवल पाठक, अनूप कुमार, अरविंद कुमार, पूरनमल विश्वकर्मा, प्रमोद पांडेय, हीरा यादव, रुद्र प्रताप सिंह, संबोधी यादव, सत्यनारायण ठाकुर, जय प्रकाश कुमार, मिथिलेश यादव, राजीव रंजन, मनोज मिंज, प्रदीप कुमार, विजय आनंद पाठक आदि उपस्थित थे. मंच संचालन उपाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अनूप कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
पारा शिक्षकों का स्थायीकरण हो, तब करूंगा अन्न ग्रहण : विनोद
लातेहार. झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र व पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी का लातेहार जिला पारा शिक्षक संघ द्वारा एक कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया. अंबाकोठी में आयोजित कार्यक्रम में श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने शिवरात्रि के दिन से अन्न ग्रहण करना बंद कर दिया है. जब तक राज्य के पारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement