मनिका : मनिका थाना क्षेत्र के जोबला गांव निवासी जसपतिया देवी आखिर जिंदगी की जंग हार गयी. रिम्स में इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि 14 जुलाई की सुबह जसपतिया देवी अपने पति बासुदेव सिंह के साथ ब्यांग पहाड़ी पर डोरी (महुआ का फूल) चुनने गयी थी. वापस लौटने के क्रम में एक जोरदार धमाके में जसपतिया का पैर उड़ गया था.
ग्रामीणों के सहयोग से उसे लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.
रिम्स में 13 दिन तक जीवन–मृत्यु के बीच संघर्ष करने के बाद शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. जसपतिया के मंझले पुत्र बीरू सिंह ने बताया कि गरीबी के कारण गांव के लोग जंगल से मिलनेवाले संसाधनों पर निर्भर है.