पोल लगे, सब स्टेशन भी बना, पर
– कृष्णा गुप्ता –
गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के गारू प्रखंडवासी प्रशासनिक उपेक्षा का दंश ङोलने को विवश हैं. ग्रामीण बिजली, पानी, सड़क, दूरसंचार व उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.
प्रखंड के दर्जनों गांवों में बिजली के पोल लगाये जा चुके हैं. गारू से दो किमी दूर कारवाई पंचायत सचिवालय के नजदीक तीन वर्ष पूर्व विद्युत सबस्टेशन का निर्माण भी कराया जा चुका है. बावजूद प्रखंड के सभी 74 गांव बिजली विहीन हैं. प्रखंड मुख्यालय के बाजारवासी शाम में तीन घंटे जेनेरेटर से रोशनी का लाभ उठाते हैं.
मगर गांव के लोग ढिबरी युग में ही समय व्यतीत कर रहे हैं. प्रखंड को बिजली से जोड़ने का आश्वासन सांसद इंदर सिंह नामधारी, विधायक हरेकृष्णा सिंह ने भी दिया था. मगर अब तक यह कोरा ही साबित हुआ. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रखंड को बिजली से जोड़ने का समुचित प्रयास ही नहीं किया गया. पूर्व उपायुक्त राहुल पुरवार व वर्तमान उपायुक्त आराधना पटनायक का आश्वासन भी काम नहीं आया.
पेयजल व्यवस्था भी नाकाफी : प्रखंड मुख्यालय के लोग जलापूर्ति योजना के लाभ से वंचित हैं. जलापूर्ति के कनेक्शन के लिए दो दर्जन लोगों ने तीन वर्ष पूर्व पीएचइडी विभाग में पैसा जमा किया था. मगर उन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिल सका है. प्रखंड के आठ में से छह पंचायतों में लाखों खर्च कर डीप बोरिंग कराया गया, मगर इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका है.
सड़क, पुल भी अधूरे : लातेहार के जिला बनने के 12 वर्ष बाद भी गारू प्रखंड को जिला मुख्यालय से सीधी सड़क से नहीं जोड़ा जा सका है. गारू–लातेहार वाया सरयू मार्ग में कोयल व चौपत नदी पुल तथा सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो सका है. इससे बरसात के समय प्रखंड के दो पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है. प्रखंड के छह पंचायत आज भी दूरसंचार सेवा से वंचित हैं.
प्रखंड में गत वर्ष प्लस टू की पढ़ाई शुरू की गयी, मगर डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई के लिए छात्र–छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.