चंदवा : प्रखंड में दो अलग–अलग हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक चार माह की बच्ची को खरोंच तक नहीं आयी. पहली घटना सोमवार करीब आठ बजे घटी. चंदवा से मासियातू जा रहे महेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी श्रीराम चौक (हरैया) के समीप बाइक दुर्घटना में घायल हो गये.
श्री प्रसाद का बायां हाथ टूट गया है. सिर में चोट है. उनकी पत्नी के दायें हाथ व सिर में जख्म है. प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को रांची ले जाया गया है. उधर रांची–मेदिनीनगर एनएच-75 पर मनातू (चंदवा) गांव के समीप चतरा से लोहरदगा जा रही मारुति वैन विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो से टकरा गयी. दुर्घटना में लोहरदगा निवासी निरो अग्रवाल का दोनों पांव जख्मी हो गया.
उनकी पत्नी संगीता देवी भी गंभीर रूप से जख्मी है. इस हादसे में चार माह की बच्ची सड़क पर जा गिरी. उसे खरोंच तक नहीं आयी है. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में प्राथमिक उपचार के पश्चात रिम्स भेज दिया गया. दुर्घटना में मारुति वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.