14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर कार्यकर्ता 50 लोगों को पार्टी से जोड़े

* राजद स्थापना दिवस पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान* राजद का 17वां स्थापना दिवस मनालातेहार : राष्ट्रीय जनता दल का 17 वां स्थापना दिवस माको डाकबंगला में मनाया गया. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने झंडोत्तोलन कर इसकी शुरुआत की. झंडोत्तोलन के पश्चात डाकबंगला सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. […]

* राजद स्थापना दिवस पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान
* राजद का 17वां स्थापना दिवस मना
लातेहार : राष्ट्रीय जनता दल का 17 वां स्थापना दिवस माको डाकबंगला में मनाया गया. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने झंडोत्तोलन कर इसकी शुरुआत की. झंडोत्तोलन के पश्चात डाकबंगला सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी.

मौके पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि हमें लोगों को पार्टी से जोड़ने की दरकार है. स्थापना दिवस के अवसर पर हर कार्यकर्ता को कम से कम 50 लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रभारी अब्दुल खालिक ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गरीब-गुरबों के हक व अधिकार के लिए आगे आने का आह्वान किया.

सांसद प्रत्याशी केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं. राजद ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में राजद का परचम लहरायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी ने की.

मौके पर झमेंद्र यादव, मो नसीम, श्याम राम, जयप्रकाश रजक, श्याम सुंदर यादव, गंगाधर यादव, जीतेंद्र यादव, दामोदर यादव, नेसार अहमद, हदीस अंसारी, ज्योतिन पासवान, दरोगी यादव, सूर्यदेव गुप्ता, सूरज गंझू उर्फ बसंतजी, शिव यादव, अरविंद चंद्रवंशी, गंगेश्वर यादव, समोधी यादव, गंगेश्वर गोप, ब्यास यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें