चंदवा : जख्मी राहुल सिंह (पिता स्व सत्येंद्र सिंह) की मौत गुरुवार की रात रांची के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. राहुल की मौत से पूरा परिवार शोकाकुल है. राहुल सिंह (24 वर्ष) के बहनोई प्रदीप सिंह (चपटी, भवनाथपुर, गढ़वा) ने चंदवा थाना में 17 जून 2013 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जिसमें उल्लेख है कि मिथिलेश सिंह ने 12 मई 2013 की रात राहुल सिंह को सेंटरिंग के पटरा से मारा था. जिससे उसके सिर में गहरी चोट आयी थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के पश्चात उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया था. पुलिस ने कांड संख्या 99/13, 325/307 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है.