लातेहार : राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन (एनआरएचएम) अनुबंध कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन कहा कि प्रशासन द्वारा हड़ताल खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है.
सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सिविल सजर्न द्वारा अनुबंध कर्मियों के ऊपर किये गये मुकदमे की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की.
संघ के पदधारियों ने इस इसे दमनात्मक कार्रवाई की संज्ञा दी और कहा कि अनुशासित तरीके से प्रदर्शन कर रहे अनुबंध कर्मियों को प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करने तथा जेल भेजने का भय दिया गया, जो कहीं से उचित नहीं था.
उन्होंने कहा कि सिविल सजर्न के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे थे, बावजूद इसके अनुबंध कर्मियों पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा कर मुकदमा किया गया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में एनआरएचएच कर्मियों द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल किया जा रहा है. लेकिन लातेहार जिला जैसा कहीं भी मुकदमा नहीं किया गया है. यह संवैधानिक अधिकारों का हनन है. हड़ताल के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है.