छिपादोहर. डालटनगंज-छिपादोहर-गारू-महुआडांड़ मुख्य पथ पर यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं छोटे वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. विस चुनाव के दौरान इस पथ पर चलनेवाले सभी बड़े वाहनों को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य में लगा दिया था. जिस कारण चुनाव से एक सप्ताह पहले से ही बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया था. लोग छोटे वाहन चालकों को मनमाना भाड़ा देकर अपने गंतव्य तक पहंुच रहे थे. लेकिन चुनाव संपन्न होने के लगभग एक सप्ताह बाद भी बड़े वाहनों का परिचालन इस पथ पर शुरू नहीं हो सका है. जिससे महुआडांड़, चटकपुर, नेतरहाट के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन जगहों के लोग छिपादोहर आकर ट्रेन पकड़ते हैं. यात्रियों ने लातेहार उपायुक्त का ध्यान इस ओर दिलाते हुए बसों का नियमित परिचालन कराने की मांग की है.
बस नहीं चलने से परेशानी
छिपादोहर. डालटनगंज-छिपादोहर-गारू-महुआडांड़ मुख्य पथ पर यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं छोटे वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. विस चुनाव के दौरान इस पथ पर चलनेवाले सभी बड़े वाहनों को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य में लगा दिया था. जिस कारण चुनाव से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement