बेतला : बेतला नेशनल पार्क में बस के प्रवेश की अनुमति नहीं है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि स्वच्छंद विचरण करते वन्य जीवों को व्यवधान न हो. लेकिन यह आदेश बेतला के वन कर्मियों के लिए सिरदर्द बन गया है.
इन दिनों पलामू प्रमंडल के विभिन्न हिस्सों से स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर आ रहे हैं. इनमें अधिकतर स्कूली बच्चे बस से आते हैं. लेकिन बेतला आने पर उन्हें जब यह बताया जाता है कि बस की इंट्री नहीं होगी, तो वे निराश हो जाते हैं.
उनके साथ आये शिक्षक वनकर्मियों से अनुरोध करने लगते हैं- सर जाने दीजिए,बच्चे हैं. बहुत दूर से आये हैं. ज्यादा देर नहीं घूमेंगे.
वगैरह-वगैरह. जब बात नहीं बनती, तो वे वनकर्मियों के साथ उलझ जाते हैं. बड़ी मुश्किल से वे शांत होते हैं. इस तरह बेतला आने का उनका सारा मजा किरकिरा हो जाता है. अब तक कई स्कूल के बच्चे बेतला तो आये, लेकिन बगैर पार्क का भ्रमण किये लौट गये.