बालूमाथ : पुलिस ने सेरेगाड़ा ग्राम में छापामारी कर 23 जून को तेतरियाखाड़ में हुई लूटपाट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया.
इनमें मिथिलेश राणा व मो नसीम का नाम शामिल है. गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है. दोनों ने बताया कि गिरोह का सरगना मो गुडन (पिता मो कुदूस, सेरेगाड़ा) है.
उसी के कहने पर 23 जून को मो इसरार, मो इरफान, मो नसीम, मिथिलेश राणा व मो मोजम्मिल (सभी सेरेगाड़ा) ने मिलकर तेतरियाखाड़ रात्रि प्रहरी समेत कई लोगों से लूट पाट की गयी. थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि सीसीएलकर्मी चमन गंझू, ओवरमैन संतोष राम, मुंशी मुकेश गुप्ता, पेलोडर ऑपरेटर कामेश्वर यादव, माइनिंग सरदार बैजनाथ प्रसाद, सोमा पूर्ति, राजकुमार समेत कई सीसीएल कर्मी से लूटपाट एवं मारपीट की गयी थी.