18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ मुखर्जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प

चंदवा/बारियातू/हेरहंज : भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया. रविवार को चंदवा, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित कर स्व मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. चंदवा में जेएमजेएन महाविद्यालय के परसही […]

चंदवा/बारियातू/हेरहंज : भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया. रविवार को चंदवा, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित कर स्व मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.

चंदवा में जेएमजेएन महाविद्यालय के परसही (कामता) स्थित नवनिर्मित भवन में बैठक की गयी. बतौर प्रभारी रंजीत जायसवाल मौजूद थे. अध्यक्षीय संबोधन में राजकुमार पाठक ने कहा कि भाजपा की मजबूती से ही राष्ट्र सबल होगा.

उन्होंने उत्तराखंड त्रसदी में राहत कार्य तेज करते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की. मौके पर राजेश चंद्र पांडेय, संजीव कुमार आजाद, विनोद कुमार बिनू, श्रवण साव, राजकुमार साहू, दिलीप कुमार, कामेश्वर यादव, विनय विद्यार्थी, देवमणि वैद्य, आशिष सिंह, बबन मुंडा, बिफई मुंडा, गौरव दुबे, मंजु सिंह समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

बारियातू भाजपा कार्यालय में डॉ मुखर्जी के तसवीर के समक्ष पुष्पांजलि के बाद श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता लव कुमार सिंह ने की. बतौर प्रभारी महेंद्र प्रसाद साहू मौजूद थे. कार्यक्रम में अजा जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन राम, विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर भोगता, महंगू साव, सुबोध कुमार, उदय सिंह, शशि कुमार सिंह, गौतम सिंह, त्रिवेणी प्रसाद साहू, संतोष कुमार, बालेश्वर प्रसाद, रामा गंझू समेत कई उपस्थित थे.

कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड त्रसदी में मारे गये लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. हेरहंज में मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गयी. बतौर प्रभारी संतोष पासवान मौजूद थे. मौके पर डॉ दुबराज प्रसाद, मंगल उरांव, रामधनी साव, बसंत जायसवाल, उमेश कांत, जगमोहन साव, संतोष प्रसाद, यदुनंदन साहू समेत कई लोग मौजूद थे.

महुआडांड़ (लातेहार) त्न भारतीय जनता पार्टी महुआडांड़ के तत्वावधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस मनाया गया. सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है.

हमें पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करना है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की. मौके पर संजय जायसवाल, अरुण जायसवाल, आनंद नाथ शाहदेव, सुदेश गुप्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें