चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड (पूमरे) के टोरी लेवल क्रॉसिंग अप लाइन पर रविवार को सुबह 8.30 बजे से 9.40 बजे तक कोयला लदी मालगाड़ी खड़ी रही. ऐसा विद्युत विच्छेदन के कारण हुआ. क्रॉसिंग बंद रहने से रांची-चतरा एनएच-99 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी गयी, जिससे रोड जाम हो गया.
एसएस टोरी अशोक कुमार ने इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी. जानकारी के अनुसार रिचुघुटा स्टेशन के पोल संख्या 204 किमी पर विद्युत तार टूट कर गिर जाने से विद्युत विच्छेदन हो गया था. इस वजह से उक्त अवधि में रेल परिचालन पूरी तरह ठप रहा. महुआमिलान व चेतर रेलवे स्टेशन में कई गाड़ियां खड़ी रही. वहीं क्रॉसिंग बंद रहने से यात्रियों समेत राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
ओवरब्रिज बने, तो दूर हो परेशानी
गौरतलब है कि क्रॉसिंग के सामने फ्लाइ ओवरब्रिज बनाने की मांग कई बार उठी, लेकिन इस पर अपेक्षित पहल नहीं हो सकी. क्रॉसिंग बंद होने पर वाहन दूसरी ओर पार नहीं हो सकते. कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है कि क्रॉसिंग बंद होने पर उसका उपयोग हो. यही वजह है कि लोगों का क्रॉसिंग पर घंटों समय जाया होता है.
मरीजों को ले जा रहे वाहन को भी कई मर्तबा घंटों खड़ा रहना पड़ता है. रेल सूत्रों की मानें तो टोरी-लोहरदगा व टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण के कारण तकनीकी कारणों से ओवरब्रिज का निर्माण तत्काल संभव नहीं.