17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन की हेराफेरी, दो दुकानदारों के लाइसेंस रद्द

मनिका (लातेहार) : मनरेगा सहायता केंद्र एवं ग्राम स्वराज अभियान के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त आराधना पटनायक, उपविकास आयुक्त रामदेव दास, प्रो ज्यां द्रेज, रितिका खेड़ा, सर्वोच्च न्यायालय के राज्य सलाहकार सदस्य बलराम समेत जिले के कई आला अधिकारी उपस्थित थे. […]

मनिका (लातेहार) : मनरेगा सहायता केंद्र एवं ग्राम स्वराज अभियान के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त आराधना पटनायक, उपविकास आयुक्त रामदेव दास, प्रो ज्यां द्रेज, रितिका खेड़ा, सर्वोच्च न्यायालय के राज्य सलाहकार सदस्य बलराम समेत जिले के कई आला अधिकारी उपस्थित थे.

मालूम हो कि सव्रेक्षण टीम ने प्रखंड के चार गांव भटको, विशुनबांध, पूर्णी पल्हैया व जान्हो के पटना का सव्रे किया था. सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर इस जन सुनवाई का आयोजन किया गया. विशुनबांध के डीलर नारायण यादव, जान्हो पटना के डीलर प्रभु सिंह को कम राशन देने के अरोप में जनसुनवाई के दौरान ही उपायुक्त ने दोनों का लाइसेंस रद्द कर दिया. दोनों ने उपायुक्त के समक्ष राशन घर ले जाने के क्रम में खर्च होने के कारण कम राशन देने की बात कही.

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उक्त चारों गांव में से एक भी गांव ऐसा नहीं है, जहां कार्डधारियों को निर्धारित मात्र में राशन मिलता है. सर्वे रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ की जान्हो के पटना गांव में होमगार्ड की नौकरी कर रहे तुलसी उरांव व आंगनबाड़ी केंद्र मंधनिया की सहायिका दशमी देवी के नाम पर मनरेगा से भुगतान हुआ है.

जनसुनवाई के दौरान पेंशन योजना व आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी. विशुनबांध पंचायत में मनरेगा में फर्जी भुगतान होने में डाकपाल की भूमिका पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

सर्वे दल ने वैसे टोले जहां बच्चों की संख्या 40 से ऊपर है, वहां शीघ्र नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, मध्याह्न् भोजन में मेनू के अनुसार भोजन देने, पेंशन योजनाओं की सूची का सत्यापन एक माह के अंदर करने की मांग की. मौके पर बीडीओ प्रताप टोप्पो, मनरेगा लोकपाल लातेहार शिवशंकर प्रसाद, मनीषा, अनोदिता, जयश्री, जेम्स हेरेंज, श्यामा सिंह व पचाठी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
* मनरेगा सहायता केंद्र एवं ग्राम स्वराज अभियान के तत्वावधान में सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन
* होमगार्ड जवान के नाम पर फरजी भुगतान का मामला प्रकाश में आया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें