लातेहार : राज्य के प्रधान सचिव (राजस्व) जेबी तुबिद, विशेष सचिव अजय रस्तोगी एवं भू-अजर्न निदेशक रंजीत कर्ण गुरुवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक कर कई जानकारी हासिल की.
श्री तुबिद ने जमीन के निबंधन संबंधी जानकारी प्राप्त की. खतियानों को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने रजिस्टर टू को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जमीन के निबंधन में सभी प्रावधानों का अनुपालन एवं लोगों का काम सुलभ तरीके से कराने का भी निर्देश दिया गया.
बैठक में उपायुक्त आराधना पटनायक, उपविकास आयुक्त रामदेव दास, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, एसडीएम अबु इमरान, आइएएस अधिकारी छवि रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा, भू अजर्न पदाधिकारी एसएन देव समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, अमीन, राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.