लातेहार : लातेहार में जगलदगा के पास एनएच-75 पर निर्माणाधीन पुलिया भारी बारिश में बह गयी. घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे की है. इससे करीब छह घंटे तक रोड जाम रहा. मरीजों को लेकर जा रही दो एंबुलेंस भी फंस गयी.
छह घंटे बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर ठेकेदार ने आनन-फानन में सड़क की मरम्मत करायी. इसके बाद दिन के 11 बजे जाम समाप्त हुआ.
38 पुलिया के पास काट रखी है सड़क: जानकारी के मुताबिक एनएच-75 पर कुडू से सतबरवा तक कुल 38 पुलिया का निर्माण मेसर्स अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर करा रही है. बताया जाता है कि पिछले तीन वर्षो से ठेकेदार ने पुलिया निर्माण के लिए आधी सड़क काट रखी है. इसमें सात पुलियों का स्थिति जजर्र है.
रविवार को जगलदगा के पास स्थित पुलिया की ढलाई की गयी. बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण कुछ ही घंटे बाद पुलिया बह गयी. इसके साथ सड़क भी कट गयी. सुबह पांच बजे उक्त पुलिया से गुजरनेवाले वाहन चालकों ने सड़क व पुलिया को क्षतिग्रस्त पाया. इसके बाद वहां जाम लग गया.