तरहसी : मनातू के गरवाटांड चनकाही में अपराधियों ने रविवार की रात कैलाश सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए मेदिनीनगर के पलामू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कैलाश सिंह की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार चनकाही गांव के कैलाश सिंह रविवार की शाम तरहसी थाना क्षेत्र के सिलदिलिया बाजार से वापस घर लौट रहे थे.
इसी दौरान स्कूल के पास घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी. गोली कैलाश सिंह के गर्दन को छुते हुए निकल गयी. घायल कैलाश सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है.