बरवाडीह : मोरवाई जंगल में परिजनों के साथ लकड़ी चुनने गयी बच्ची सोनम बम ब्लास्ट में घायल हो गयी. उसका हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया है. उसे मेदिनीनगर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना शुक्रवार की शाम की है.
घटनास्थल से पुलिस को सुतरी बम के अवशेेष मिले हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण लैंड माइन विस्फोट का अंदेशा जता रहे हैं. उनका कहना है कि माओवादियों द्वारा लगायी गयी लैंडमाइन की चपेट में आने से बच्ची जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोनम अपनी मां के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गयी थी.
इस दौरान सोनम खेलने लगी और ब्लास्ट हो गया. उसकी चीख सुनकर मां वहां पहुंची, तो देखा कि सोनम का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है. कोई साधन नहीं रहने के कारण सोनम काफी देर तक वहां पड़ी रही. रात करीब दस बजे पूर्व मुखिया श्रवण सिंह के वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डाॅ संजय कुमार सुबोध ने उसका प्राथमिक इलाज किया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया.
प्रभारी थाना प्रभारी बंधन उरांव ने कहा कि घटनास्थल से सुतरी बम का अवशेष मिला है. उनसे जब पूछा गया कि कहीं नक्सलियों ने तो लैंड माइन नहीं बिछा रखा था. इस पर उन्होंने कहा जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिकार करनेवाले भी बम रख सकते हैं. इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि लैंडमाइन विस्फोट का असर प्रभावी होता है.