महुआडांड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
Advertisement
बैठक में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा
महुआडांड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक महुआडांड़ : महुआडांड़ थाना परिसर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास की अध्यक्षता में सभी सामाजिक, बुद्धिजीवी व राजनितिक मंच और जनप्रतिनिधि समेत आम-अवाम के साथ शांति समिति की बैठक हुई. संचालन थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने किया. एसडीओ सुधीर कुमार दास ने कहा कि […]
महुआडांड़ : महुआडांड़ थाना परिसर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास की अध्यक्षता में सभी सामाजिक, बुद्धिजीवी व राजनितिक मंच और जनप्रतिनिधि समेत आम-अवाम के साथ शांति समिति की बैठक हुई. संचालन थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने किया. एसडीओ सुधीर कुमार दास ने कहा कि फिलहाल किसी प्रकार के सीएए व एनआरसी को लेकर विरोध व समर्थन में रैली की इजाजत नहीं दी जायेगी. बैठक में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा की गयी.
संजय जायसवाल ने कहा कि विरोध व समर्थन में निकल रही रैलियों से समाज का माहौल खराब हो रहा है. सभी लोगों को संयमित रह कर आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ समाज हित में काम करना होगा. फहीम अहमद ने कहा कि बिल में मुस्लिमों को एक सिरे से नकार दिया गया है. हमने अपनी बातों को रखने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया है. मंडल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 29 जनवरी को सीएए के समर्थन में निकलने वाले जुलूस हम फिलहाल स्थगित करते है. बैठक में सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पारित किये गये.
समुदाय के गणमाण्य लोगों के कहने पर फिलहाल सीएए व एनआरसी को लेकर विरोध व समर्थन में कोई भी रैली नहीं निकाली जायेगी. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा कि सभी लोग भाईचारा आपसी सौहार्द बनाये रखें. आपसी सौहार्द को खराब करनेवाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर बीडीओ टूडू दिलीप, सीओ जुलफेकार अंसारी, आनंद किशोर नाथ शाह, विनय मिंज, रामनाथ यादव, भानु प्रसाद, निजामुद्दीन, नुरुल अंसारी, असताज अंसारी, इमरान खान, मुकुंद राम, मुस्तकिम अहमद, इमरान खान, राकेश कुमार, बिहारी जायसवाल, आजाद अहमद व यमुना प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement