चंदवा : बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड स्थित टोरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह प्लेटफॉर्म पर इन कर रही पैसेंजर ट्रेन पर आर्म बैंड के साथ ओवर हेड वायर (25 हजार वोल्ट प्रवाहित तार) झटके के साथ टूट कर गिर गया. तार गिरने पर बड़ी जोर की आवाज हुई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.
Advertisement
पैसेंजर ट्रेन पर आर्म बैंड के साथ गिरा ओवरहेड वायर, हादसा टला
चंदवा : बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड स्थित टोरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह प्लेटफॉर्म पर इन कर रही पैसेंजर ट्रेन पर आर्म बैंड के साथ ओवर हेड वायर (25 हजार वोल्ट प्रवाहित तार) झटके के साथ टूट कर गिर गया. तार गिरने पर बड़ी जोर की आवाज हुई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इस […]
हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन एक बड़ी घटना होने से टल गयी. इस घटना से रेलवे विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. जानकारी के अनुसार बरवाडीह-गोमो पैसेंजर सुबह करीब 7.55 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर इन कर रही थी.
इंजन का भाग प्लेटफाॅर्म से कुछ ही दूर था, तभी आउटर के नजदीक पोल संख्या 185/30 पर लगा आर्म बैंड (जिस पर करंट प्रवाहित तार टीका रहता है) व इंसुलेटर टूट कर ट्रेन पर जा गिरा. करंट होने से बड़ी जोर की आवाज हुई. इसके बावजूद यात्रियों में भगदड़ मच गयी. लोग किसी तरह अपना सामान छोड़ भागे. इस घटना से पोल संख्या 185/32 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस पर लगा आर्म बैंड भी क्षतिग्रस्त होकर तार से सट गया. इंजन के ऊपर लगा पेंटो भी क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद डाउन रेल लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया. इसके बाद तत्काल स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में इंजीनियर की टीम घटनास्थल पर पहुंच मरम्मत कार्य शुरू किया गया. करंट काटने के दौरान अप रेल लाइन पर भी रेल यातायात ठप हो गयी. घटना से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement