18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैधानिक मामलों में मध्यस्थ की भूमिका अहम : प्रधान जिला जज

लातेहार. सवार्ेच्च न्यायालय की एमसीपीसी कमेटी एवं झालसा रांची के संयुक्त निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में एक दिवसीय मेडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने किया. उन्होंने कहा कि मध्यस्थ की भूमिका सामाजिक तो होती है, वैधानिक मामलों में भी मध्यस्थ की भूमिका अहम […]

लातेहार. सवार्ेच्च न्यायालय की एमसीपीसी कमेटी एवं झालसा रांची के संयुक्त निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में एक दिवसीय मेडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने किया. उन्होंने कहा कि मध्यस्थ की भूमिका सामाजिक तो होती है, वैधानिक मामलों में भी मध्यस्थ की भूमिका अहम हो गयी है. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से पहुंचे प्रशिक्षित मध्यस्थकर्ता नीलम शेखर, कुमारी शीला एवं एमएस गांगुली ने अधिवक्ताओं, मुकदमेबाजों एवं न्यायिक पदाधिकारियों को मध्यस्थता की भूमिका से अवगत कराया. पीएलए के अध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एससी मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, सचिव प्रदीप कुमार पांडेय, अधिवक्ता सबिता साहू ने मामलों में मध्यस्थता की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार दिनेश, एसडीजेएम गोपाल पांडेय, निबंधक सह प्रभारी कौशिक मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव, पीएलए सदस्या वीणा कुमारी, सदस्य एलजे शाहदेव समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे. संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो तौफिकुल हसन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें