25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब व जावा महुआ बरामद, तीन पर मामला दर्ज

चंदवा : गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत अलौदिया गांव से अवैध शराब को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. भारी मात्रा में अवैध देशी शराब व जावा महुआ बरामद किया गया है. छापामारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र राम के अलावा उत्पाद […]

चंदवा : गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत अलौदिया गांव से अवैध शराब को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. भारी मात्रा में अवैध देशी शराब व जावा महुआ बरामद किया गया है. छापामारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र राम के अलावा उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार, बीडीओ अरविंद कुमार व अंचलाधिकारी मो मुमताज अंसारी समेत जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

गुपचुप तरीके से अधिकारियों का काफिला अलौदिया गांव पहुंचा. शुक्र बाजार हाट के समीप बालेश्वर साव, राजू साव (पिता भुलन साव) व विष्णु साव (पिता खैंटा साव) के घर से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखी गयी देशी शराब व जावा महुआ बरामद किया गया. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है.

बड़ी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 70 लीटर देशी शराब व 250 किग्रा जावा महुआ बरामद किया गया है. चंदवा थाना में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. अब तक इस संबंध में गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें