महुआडांड़ : प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी में लो वोल्टेज व बिजली कटौती से लोग त्राहिमाम कर रहे है. प्रखंड में इन दिनों 24 घंटे में सिर्फ पांच से छह घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है.
प्रखंड में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. अम्वाटोली निवासी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी से संपर्क करने की कोशिश की जाती है, तो सभी का मोबाइल बंद रहता है. श्री कुमार ने उपायुक्त राजीव कुमार से बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है.