चंदवा : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को शिविर लगाकर लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन बांटे गये. मुख्य अतिथि बीडीओ अरविंद कुमार, प्रमुख नवाहीर उरांव, मुखिया पुष्पा देवी मौजूद थे. श्री राम भारत गैस एजेंसी द्वारा करीब 200 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन बांटे गये.
बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब परिवार की महिला को एक गैस कनेक्शन सरकार नि:शुल्क दे रही है. ग्रामीण इसका लाभ उठायें. एजेंसी के प्रो अमित कुमार ने कहा कि लक्ष्य के आधार पर एजेंसी कार्य कर रही है.
लाल सीएसएन शाहदेव गैस एजेंसी बारी द्वारा भी गेरूआगढ़ा की 12 महिलाओं को उज्ज्वला का लाभ दिया गया. मौके पर मनोज कुमार, राहुल कुमार, ठाकुर जी, लाल सचिन नाथ शाहदेव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं. उधर, हेरहंज में साहू गैस एजेंसी के बैनर तले 60 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये गये. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बीडीओ सह सीओ श्रवण राम ने महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये.