बारियातू : बुधवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार यादव ने बीएलओ व माता समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सभी मतदान केंद्रों में एक बार फिर पेयजल, शौचालय, बिजली समेत अन्य सुविधा की जांच करने बात कही. बीडीओ ने कहा कि मतदान के दिन 29 अप्रैल को तड़के आप सभी अपने-अपने केंद्र तक पहुंच मतदान कर्मियों से मिल उन्हें हर संभव मदद दें.
क्षेत्र में जो भी दिव्यांग मतदाता दिखे, उसे उसके बूथ तक पहुंचने में मदद करें. अपने मतदान केंद्रों की रिपोर्ट हर घंटे प्रखंड कार्यालय को दें. गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मियों के लिए शरबत, खीरा, ककड़ी, तरबूज समेत अन्य चीजों की व्यवस्था करें. बताया कि हर बूथ के लिए माता समिति के अध्यक्ष व संयोजिका को तीन-तीन सौ रुपये घड़ा व ग्लास के लिए उपलब्ध कराया गया है.
इसमें पानी भर कर रखें, ताकि मतदान कर्मियों को बाहर नहीं जाना पड़े. अपने क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाये. मौके पर वीरेंद्र कुमार, कुशध्वज, कृष्णा प्रसाद आदि मौजूद थे.