17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बफर क्षेत्र में दो हथिनी की मौत

गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत बफर क्षेत्र में दो हथिनी की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार एक हथिनी की मौत गारू पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत रमनदाग कंपार्टमेंट एक के हरतुआ नामक स्थान पर दूसरी की गारू पश्चिमी वन क्षेत्र अंतर्गत मारोमाड़ पीएफ में हो गयी. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार […]

गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत बफर क्षेत्र में दो हथिनी की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार एक हथिनी की मौत गारू पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत रमनदाग कंपार्टमेंट एक के हरतुआ नामक स्थान पर दूसरी की गारू पश्चिमी वन क्षेत्र अंतर्गत मारोमाड़ पीएफ में हो गयी. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि रमनदाग कंपार्टमेंट में हथिनी की मौत चार दिन पूर्व हुई है. जबकि मारोमाड़ पीएफ में हथिनी की मौत दो दिन पूर्व हुई है.

उन्होंने बताया कि दोनों हथिनी व्यस्क थीं. दोनों की मौत स्वाभाविक हुई है. इसकी पुष्टि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के क्षेत्र निदेशक इएसएच काजमी ने भी की है. हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों हथिनी की मौत किस परिस्थिति में हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. रमनदाग कंपार्टमेंट एक में चार दिन पूर्व से ही हथिनी की मौत होने से शव से बदबू आ रही थी. इससे पोस्टमार्टम कर रहे पशु चिकित्सक की टीम को परेशानी उठानी पड़ी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलवक्त पोस्टमार्टम चल रहा है. मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें