महुआडांड़ : आदिवासी एवं मूलवासी को वन से बेदखल करने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार महुआडांड़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. सोमवार शाम कांग्रेस जिला आदिवासी कमेटी के चेयरमैन अजीत पाल कुजूर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से निवास करने वाले लोगों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार को इस दिशा में अध्यादेश लाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज पकड़ लिया है. इस आदेश से झारखंड समेत पूरे देश के 16 राज्यों भर से 20 लाख वन आधारित परिवार प्रभावित होंगे. जब से देश में भाजपा की सरकार आयी है वंचित एवं कमजोर वर्गों के संविधान प्रदत्त अधिकारों से छेड़छाड़ की जा रही है.