लातेहार : झामुमो लातेहार के जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रदेश में भूख जनित रोग व रिम्स में हड़ताल से हुई मौतों की नैतिक जवाबदेही लेते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. श्री शाहदेव लातेहार समाहरणालय के समक्ष पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित एकदिवसीय धरना को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार सरकार हर मोर्चे पर विफल है. पूरे प्रदेश में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा है.
आये दिन भूख जनित रोग से लोगों की मौत हो रही है और सरकार अपने कानों में तेल डाल कर सो रही है. जिला सचिव इश्तियाक खान उर्फ पप्पन ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश रघुवर सरकार सिर्फ लोगों को सब्जबाग दिखा रही है. अभी तक कहीं कोई विकास नहीं दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का सपना दिखाते-दिखाते चार साल बीता दिये, लेकिन विकास नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता 2019 में इसका जवाब देगी. धरना कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय समिति के सदस्य परमेश्वर गंझू ,विलासी टोपनो, अरुण कुमार दुबे, दीपू कुमार सिन्हा, मो वारिस अंसारी, रिजवान अंसारी, रंजीत सिंह उर्फ तेतर सिंह, रवींद्र नाथ गंजू, माया सिंह, महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष प्रतिमा सिंह
, बरवाडीह के प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी, जयनाथ सिंह, सत्येंद्र सिन्हा, देवनाथ सिंह, आरती कुमारी, बाबू राम सिंह, दिलशेर खान, प्रेम गंजू, शुभम अग्रवाल (बिट्टू), मो सरफराज, सुजीत कुमार, इनामुल खान, बुखारी जी, आरती देवी, भुनेश्वर सिंह, मो सद्दाम, मो अफजल, रिंकू अंसारी, मनमोहन सिंह, अमित सिंह, रामवृक्ष गंझ व सुरेश यादव समेत कई कार्यकर्त्ता शामिल थे.