लातेहार : जिले की विकास योजनाओं में पारदर्शिता लाने एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को लातेहार प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री कुमार ने जनवितरण दुकानदार, सरकारी कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सफल संचालन करने को लेकर जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मी को समन्वय बना कर कार्य करना होगा. सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. सरकारी योजना को सिर्फ पैसा कमाने का जरिया नहीं समझें, बल्कि योजना को मूर्त रूप देकर गांव की तस्वीर बदलने का कार्य करें.
बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक संचालन करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की गति को देख कर नाराजगी जताते हुए सभी आवास को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर देवराज गुप्ता, बीडीओ गणेश रजक, सीओ हरिश कुमार ,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक उपस्थित थे.
उपायुक्त ने ली योजना की जानकारी
उपायुक्त राजीव कुमार ने प्रखंड के सभागार में बैठक कर जनप्रतिनिधियों से संचालित विकास योजनाओं का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने मुखिया ,पंचायत समिति सदस्यों से सुदूरवर्ती गांव में सड़क निर्माण करवाने, पानी की समुचित व्यवस्था करने, पुल-पुलिया का निर्माण करवाने, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली व्यवस्था बहाल करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर निर्देश दिया.
नहीं दे सके मुखिया अपने पंचायत का आंकड़ा
बैठक में उपायुक्त राजीव कुमार ने जब हेठपोचरा एवं ईचाक मुखिया से शौचालय निर्माण का आंकड़ा जानना चाहा तो दोनों मुखिया आंकड़ा नहीं दे सके. इसके बाद उपायुक्त श्री कुमार ने पंचायत सचिव को पंचायत में कितने घर हैं और उसमें सरकारी नौकरी वाले कितनें हैं. इसकी सूची बनाने का निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री आवास योजना को दें गति
उपायुक्त राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने का निर्देश दिया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देकर 8 जून तक पूर्ण करने निर्देश दिया. साथ ही ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कार्य पूर्ण करने वाले मुखिया को सम्मानित करने का निर्देश दिया.
प्रखंड से पलायन पर भड़के डीसी
गांव से पलायन कर जाने के कारण योजनाओं की गति रुक जाने पर डीसी भड़क गये. उन्होंने पंचायत सेवक मुखिया को फटकारते हुए कहा कि सरकार द्वारा योजनाएं संचालित होने के बावजूद पलायन कर गये इसका अर्थ है कि ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उपायुक्त ने पंचायत सेवक एवं मुखिया पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
दाल भात योजना का किया निरीक्षण
प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक करने पहुंचे उपायुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित दाल भात योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संचालक को गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने की बात कही.
पटवन की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश
उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जिले में पानी की कोई कमी नहीं है सिर्फ पानी की समुचित व्यवस्था कर उसे खेतों तक पहुंचायें, जिले में हरियाली आयेगी. उन्होंने पंचायत के मुखिया को अपने-अपने क्षेत्र में चेकडैम, नदी, तालाब समेत अन्य श्रोत से पानी खेतों में लाने के लिए प्लानिंग के तहत कार्य करने की बात कही.