अधिकारी पूरी ईमानदारी से कार्य करें
Advertisement
शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करें
अधिकारी पूरी ईमानदारी से कार्य करें लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के कर्मियों की कार्यशैली पर निर्भर है. अधिकारी एवं कर्मी पूरी ईमानदारी से कार्य करें एवं जिले के प्रत्येक बच्चों को पल्स पोलियो का दो बूंद पिला कर उनके जीवन को सुरक्षित […]
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के कर्मियों की कार्यशैली पर निर्भर है. अधिकारी एवं कर्मी पूरी ईमानदारी से कार्य करें एवं जिले के प्रत्येक बच्चों को पल्स पोलियो का दो बूंद पिला कर उनके जीवन को सुरक्षित करें. उपायुक्त श्री कुमार पल्स पोलियो को लेकर अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा अगर छूट जायेगा तो सरकार का उद्देश्य पूर्ण नहीं होगा. उपायुक्त श्री कुमार जिले में पल्स पोलियो को लेकर बनाये गये बूथ एवं कर्मियों की जानकारी ली.
उन्होंने प्रत्येक बूथ एवं डोर टू डोर पल्स पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बैठक में सिविल सर्जन एके सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो की दवा पिलाने में महुआडांड़ एवं नेतरहाट के कुछ स्थानों पर परेशानी आ रही है. उपायुक्त द्वारा सीआरपीएफ कैंप में दवा रखने एवं जवानों का सहयोग लेकर अभियान को सफल करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसपी प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, एसडीओ जयप्रकाश झा, सीएस डॉ अक्षय कुमार सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement