Advertisement
गिरफ्तारी की मांग, हड़ताल पर रहे चिकित्सक
लातेहार : सिविल सर्जन कार्यालय में घुस कर चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी ओमप्रकाश सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के चिकित्सकों ने गुरुवार को काम बंद रखा. हड़ताल की वजह से मरीज अस्पतालों में भटकते रहे. बाद में आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र किये जाने के आश्वासन के बाद दोपहर बाद […]
लातेहार : सिविल सर्जन कार्यालय में घुस कर चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी ओमप्रकाश सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के चिकित्सकों ने गुरुवार को काम बंद रखा. हड़ताल की वजह से मरीज अस्पतालों में भटकते रहे. बाद में आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र किये जाने के आश्वासन के बाद दोपहर बाद चिकित्सकों ने अपना काम शुरू किया.
सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उपस्थित हो कर ओम प्रकाश सिंह की संपत्ति कुर्क करने के लिए कुर्की वारंट जारी करने की अपील की. इस पर सुनवाई के दौरान अदालत ने बताया कि उपरोक्त वाद का अभिलेख जमानत की याचिका पर सुनवाई के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में मांगी गयी है. वापस अभिलेख आने पर ही कुर्की वारंट जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement