25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बीइइओ के वेतन पर रोक

10 मई तक विद्यालय निरीक्षण का प्रतिवेदन सौंपें : डीसी लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. उन्होंने समाहरणालय में अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में कहा कि आगामी 10 मई तक जो बीइइओ विद्यालय निरीक्षण का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे, […]

10 मई तक विद्यालय निरीक्षण का प्रतिवेदन सौंपें : डीसी

लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. उन्होंने समाहरणालय में अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में कहा कि आगामी 10 मई तक जो बीइइओ विद्यालय निरीक्षण का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे, उन्हीं बीइइओ का वेतन निर्गत किया जायेगा.

उपायुक्त श्री कुमार शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने विद्यालयों में छात्रों के ठहराव के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं और स्पष्ट कहा है कि विद्यालय अवधि तक शिक्षक विद्यालय में रहेंगे, नहीं तो बीइइओ पर कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए विद्यालयों का नियमित एवं निर्धारित अवधि तक खुला रखना आवश्यक बताया और कहा कि बिना कारण बताये जो भी शिक्षक अनुपस्थित रहेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने मध्याह्न् भोजन में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन विद्यालय में उपस्थित छात्रों के अनुपात में ही बनना चाहिए.

उपायुक्त ने असैनिक निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर विद्यालय प्रधानाध्यापक सह सचिव पर कार्रवाई की जायेगी. बिना किसी कारण के विद्यालय में असैनिक निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले प्रधानों पर कार्रवाई की बात उन्होंने कही. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पोलिकार्प तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार समेत कई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें