चंदवा: अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक रविवार को स्थानीय पेंशनर समाज भवन परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता जमैल उरांव ने की. बैठक में मुख्य रूप से 16-17 अक्तूबर 2017 को चंदवा में आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सम्मेलन की समीक्षा की गयी. अभाकिस के जिलाध्यक्ष इंदूभुषण पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं आम जनता, व्यवसायी को सम्मेलन की सफलता के लिये धन्यवाद दिया. भाकपा के जिला सचिव प्रमोद साहू ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई तेज करने की जरूरत है.
अभाकिसभा के राज्य सदस्य मो अलाउद्दीन ने कहा कि सरकार किसानों का कृषि ऋण माफ करे. साथ ही 60 वर्ष पूरा कर चुके किसानों को दस हजार रुपये मासिक किसान पेंशन देने की योजना लाये. यह किसानों का अधिकार है.
जल्द से जल्द धान क्रय केंद्र खोले जाये. धान का क्रय मूल्य तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल हो वरना अभाकिस जोरदार आंदोलन करेगी. बैठक में भाकपा प्रखंड सचिव अनिल कुमार साहू, रिटू गंझू, राजु उरांव, चंदन उरांव, बुधराम गंझू, सुरेश उरांव, प्रकाश गंझू, दिनेश उरांव, प्रह्लाद कुमार यादव, बाबूलाल गंझू, सुरेंद्र गंझू समेत अन्य लोग मौजूद थे.