21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के लिए एकजुट सासंग पंचायत की महिलाएं

चंदवा : प्रखंड अंतर्गत सासंग पंचायत के मुखिया राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंचायत के सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शराब बंदी का बिगुल फूंका है. महिलाओं ने साप्ताहिक ब्राह्मणी बाजार में अवैध शराब बेचने को लेकर चेतावनी जारी की है. मुखिया श्री सिंह व दर्जनों महिलाएं बाजार में घूम-घूम कर लोगों को […]

चंदवा : प्रखंड अंतर्गत सासंग पंचायत के मुखिया राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंचायत के सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शराब बंदी का बिगुल फूंका है. महिलाओं ने साप्ताहिक ब्राह्मणी बाजार में अवैध शराब बेचने को लेकर चेतावनी जारी की है. मुखिया श्री सिंह व दर्जनों महिलाएं बाजार में घूम-घूम कर लोगों को शराब नहीं बेचने की बात कही है.

लोगों के हाथ में हस्तलिखित तख्तियां भी थी. इस संबंध में मुखिया श्री सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बाजार में शराब नहीं बेचने की बात कही है. गांव में शराब से कई घर बर्बाद हो रहे हैं. फिलवक्त लोगों को चेतावनी दी गयी है.

अगले शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अगर ऐसा करते कोई भी ग्रामीण पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिये चंदवा थाना को लिया जायेगा. मौके पर गुलाब, चंद्रमुखी, रानी देवी, जागृति, चमेली, सूर्यमुखी, ज्योति, सुंदरी, माही, मुस्कान, कमल, प्रतिभा व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिला मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें