लोगों के हाथ में हस्तलिखित तख्तियां भी थी. इस संबंध में मुखिया श्री सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बाजार में शराब नहीं बेचने की बात कही है. गांव में शराब से कई घर बर्बाद हो रहे हैं. फिलवक्त लोगों को चेतावनी दी गयी है.
अगले शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अगर ऐसा करते कोई भी ग्रामीण पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिये चंदवा थाना को लिया जायेगा. मौके पर गुलाब, चंद्रमुखी, रानी देवी, जागृति, चमेली, सूर्यमुखी, ज्योति, सुंदरी, माही, मुस्कान, कमल, प्रतिभा व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिला मौजूद थीं.