18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय आनेवाले विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है. उपायुक्त जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य हेचरी के सभागार में आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में स्वच्छता सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर यूनिसेफ के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता के अभाव में […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है. उपायुक्त जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य हेचरी के सभागार में आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में स्वच्छता सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर यूनिसेफ के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग स्वच्छता के महत्व को नहीं समझ पाते हैं.
इस कारण लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि कार्यशाला एवं कार्यक्रम का आयोजन कर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन कार्यक्रम खत्म होते ही उद्देश्य भी खत्म हो जाता है.
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित बीइइओ,सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालय में आने वाले बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.
डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत ने कहा कि जागरूकता स्वस्थ जीवन जीने का मूल मंत्र है. उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर, प्रशांत शाहदेव समेत सीडीपीओ, बीइइओ, पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक समेत कई लोग उपस्थित थे.
सभी विद्यालय में साबुन रखने का निर्देश : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिला शिक्षा अधीक्षक को जिले के सभी विद्यालय में साबुन रखने का निर्देश दिया. उन्होंने मध्याह्न भोजन करने के पहले साबुन से हाथ धोने का निर्देश दिया.
15 अक्तूबर तक सभी शौचालय पूर्ण करें : उपायुक्त श्री गुप्ता ने कार्यशाला के दौरान 15 अक्तूबर तक जिले के सभी अधूरे शौचालयों पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें