बालूमाथ: बालूमाथ किड्स ए जूनियर स्कूल परिसर में सोमवार को लगभग एक दर्जन लोगों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर शिक्षक, शिक्षिका व बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है.
विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर कहा है कि बालूमाथ के महानंद महतो, संजय महतो, गुड्डू नायक, अमित कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार समेत 10–12 लोग लाठी–डंडे से लैस होकर विद्यालय परिसर पहुंचे, जहां शिक्षक जितेंद्र कुमार, दीपक, सागर, छोटे लाल बाड़ा, मनोज कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं विद्यालय की शिक्षिका वैशाली कुमारी, कंचन पाठक, हंसा कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रिया कुमारी के साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्र व्यवहार किया.
इस दौरान छात्र पम्मी कुमारी, जया श्वाती, हंसु, आयशा, सगुफता, प्रकृति, बिपिन यादव, सत्यम, आलोक, श्रवण को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. विद्यालय के प्राचार्य ने उपरोक्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है. घटना के समय विद्यालय में अध्ययनरत 300 बच्चे चिल्लाते रहे. बच्चे मारपीट के कारण भयभीत हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर कार्रवाई की जायेगी.