जंगली जानवरों के पुनर्वास के नाम पर वर्षों से जंगलों के बीच शांति से जीवन यापन करने वाले लोगों को विस्थापित करने की बात की जा रही है.
Advertisement
व्याघ्र परियोजना क्षेत्र से आठ गांव को हटाने का विरोध, ग्रामीणों ने निकाली रैली
गारू(लातेहार): वन विभाग लोगों को विस्थापित कर जंगल और जमीन से बेदखल करने की साजिश कर रहा है. इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें गारू में जन संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल मनोहर ने कही. उन्होंने कहा कि पलामू व्याघ्र परियोजना के नाम […]
गारू(लातेहार): वन विभाग लोगों को विस्थापित कर जंगल और जमीन से बेदखल करने की साजिश कर रहा है. इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें गारू में जन संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल मनोहर ने कही. उन्होंने कहा कि पलामू व्याघ्र परियोजना के नाम पर वन विभाग आदिवासी ग्रामीणों को भयभीत कर रहा है.
जंगली जानवरों के पुनर्वास के नाम पर वर्षों से जंगलों के बीच शांति से जीवन यापन करने वाले लोगों को विस्थापित करने की बात की जा रही है.
वक्ताओं ने कहा कि पलामू व्याघ्र परियोजना बफर एरिया अंतर्गत गारू के सात एवं बरवाडीह के एक गांव को हटाने की योजना सरकार ने बनायी है. इन गांवों को हटाने के एवज में मुआवजा का लालच परोसा जा रहा है. सभा को समिति जेरोम जोराल्ड, रोज खाखा, मिशन पादरी शावरी सुखदेव उरांव आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व सैकड़ों महिला पुरुषों ने रोष पूर्ण विस्थापन के विरोध में रैली निकाली. रैली झंडा चौक से निकलकर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर पहुंची. इसके बाद रेंजर आरपी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया. प्रखंड कार्यालय पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम के बाद बीडीओ को अपने मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
मालूम हो कि पलामू व्याघ्र परियोजना बफर क्षेत्र (वन विभाग) अंतर्गत गारू के सात एवं बरवाडीह के एक गांवों को हटाकर दूसरे जगहों पर पुनर्वास करने की योजना है. इसके तहत परिवार के वयस्क सदस्य को दस लाख रुपये, मकान एवं पांच-पांच एकड़ जमीन बतौर मुआवजा देने की योजना सरकार ने बनायी है.
इन गांवों को हटाने की है योजना : गारू प्रखंड के गोपखाड़, पंडरा, बिजयपुर, गुटवा, हेनार, लाटो, कुजरूम एवं बरवाडीह के रमनदाग गांव को वन विभाग द्वारा हटाने की योजना है. उक्त गांव पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत आते हैं, जिन्हें हटाकर दूसरी जगह पर बसाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement