प्राथमिक विद्यालय डोरामी में कार्यरत शिक्षक श्री राम अपने राजनैतिक प्रभाव के कारण सरकारी राशि का निजी उपयोग करते रहे. ऑडिट में भी स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरवाडीह कमलेश कुमार ने बरवाडीह थाना कांड संख्या 39/2017 दिनांक 29.05.2017 को दर्ज कराया था.
प्राथमिकी भादिवि की धारा 409,419 एवं 420 के तहत सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में दर्ज की गयी थी. आरोपी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद जिला परिषद सदस्यों ने आरोपी शिक्षक को अविलंब गिरफ्तार करने व अब्दुल मन्नान पर दर्ज मनगढंत मुकदमे को वापस लेने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.