लातेहार: समाहरणालय के सभागार में शनिवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को उपायुक्त ने फटकार लगायी.
बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत व अपर समार्हत्ता नेलशम एयोन बागे समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. योजनाओं के क्रियान्नयवन की धीमी गति दे कर उपायुक्त ने कई विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी.