लातेहार: जिले के विधि व्यवस्था संधाराण को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने कहा कि कानून की रक्षा के नाम पर कानून को तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है, ऐसे तत्वों को चिह्नित कर सीधी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य प्रणाली में बदलाव लायें ताकि जनता में प्रशासन व पुलिस के प्रति विश्वास जगे और जनता व प्रशासन की दूरी कम हो. बैठक में सबसे पहले सरकार द्वारा निर्देशित गो वंशीय पशु हत्या अधिनियम को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने गो वंशीय कानून को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद में किसी की जान नहीं जाये इसका पूरी तरह से ख्याल रखें. उन्होंने गो वंशीय के नाम पर अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पशु तस्करी रोकने का भी निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंडों में शांति समितियों का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया. जिले में चल रहे विकास योजनाओं के संवेदकों के साथ किसी भी कीमत पर अभद्र व्यवहार नहीं करने का निर्देश दिया और कहा कि संवेदक विकास कार्य में अहम भूमिका निभाते हैं. बैठक में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर लेकर एसपी धनंजय कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया. उन्होंने थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता से पेश आने एवं धैर्य से उनकी समस्याओं को सुनने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपने कार्यों से जनता के दिलों में जगह बनायें. मौके पर अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, एसडीएम शैलप्रभा कुजूर समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे. बैठक में अनुपस्थित बीडीओ व सीओ का वेतन बंद करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक के महत्व को समझें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
प्रत्येक शनिवार को थानों में लगेगा जनता दरबार: विधि व्यवस्था सुचारू रूप संचालित करने एवं आम जनता की परेशानियों का निदान करने के लिए उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से जिले के सभी थानों मे प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड व थाना स्तर पर मामले का निपटारा होने से जनता की समस्याएं कम होगी.