25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य पूरा नहीं करनेवालों पर की जायेगी कार्रवाई

लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य हेचरी में बुधवार को आत्मा की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने की. बैठक में सबसे पहले कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा की गयी. इन विभागों के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की धीमी गति को देख कर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. […]

लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य हेचरी में बुधवार को आत्मा की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने की. बैठक में सबसे पहले कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा की गयी. इन विभागों के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की धीमी गति को देख कर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी.
उन्होंने विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों को पांच अगस्त तक लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसा नहीं करने वाले सरकारी अधिकारी व कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अगर अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता है, तो इसकी सारी जिम्मेवारी विभाग के अधिकारी व कर्मी पर होगी.
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारी एवं कर्मियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की बात कही. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लक्ष्य पूर्ण करने के उपायुक्त द्वारा प्रत्येक जन सेवक को एक-एक हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जबकि किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य को लेकर प्रत्येक जन सेवक को 2500 निर्धारित किया गया. उपायुक्त ने जनसेवकों को पांच अगस्त तक किसी भी कीमत पर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान टीकाकरण की स्थित पर उपायुक्त श्री गुप्ता ने संतोष जाहिर किया. बैठक में परती भूमि, मेढ़ बंदी, मुद्रा स्वास्थ कार्ड, कृषक पाठशाला, बीज वितरण, वर्षापात समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, अग्रणी बैंक प्रबधंक, जिला कृषि पदाधिकारी मार्शल टोप्पो, जिला पशुपालन पी महंता समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें