झुमरीतिलैया. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति को 20-22 घंटे तक सुचारु बनाये रखने के लिए बिजली विभाग ने ठोस रणनीति तैयार की है. कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के जर्जर तारों और पुराने खंभों को बदलने पर चर्चा हुई. रणधीर कुमार ने बताया कि जहां-जहां नंगे तार हैं, उन्हें जल्द बदला जायेगा. आवश्यकतानुसार नये पोल लगाये जायेंगे. उन्होंने उपभोक्ताओं से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की, ताकि निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. बिजली सुधार कार्यों को तेज करने के लिए आरडीएसएस (रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत स्टार राइजिंग एजेंसी कार्य कर रही है. इस योजना के तहत पुराने जर्जर तारों और खंभों को बदलने तथा नया ट्रांसफार्मर लगाने के अलावा बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा. बैठक में शहर में लगे 200 केवीए और 500 केवीए के सभी ट्रांसफार्मरों की जांच कर प्राथमिकता के आधार पर उनमें तेल भरने और आवश्यक मरम्मत कार्य इसी सप्ताह पूरा करने का निर्णय लिया गया. होली के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.
ट्रांसफार्मर जलने पर 24 घंटे में बदला जायेगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि 100 केवीए या अन्य क्षमता के ट्रांसफार्मर जलने पर उन्हें 24 घंटे के भीतर बदला जायेगा. इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा करने के निर्देश दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की समस्या का सामना न करना पड़े. मार्च महीने की राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले से 22 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सब्सिडी छूट के बाद 12 करोड़ रुपया वसूला जाना है. फरवरी में आठ करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध छह करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. इसके अलावा 5000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले 3100 उपभोक्ताओं में से 1477 को नोटिस जारी किया गया है. इन बकायेदारों पर कुल चार करोड़ चार लाख 65 हजार रुपया बकाया है. समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी. बैठक में बिजली कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) सरताज कुरैशी, सहायक अभियंता गजेंद्र टोप्पो, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार, जूनियर इंजीनियर हरिकृष्णा केश्वरवानी, उज्ज्वल तिवारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है