21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा करना है, तो देश भक्ति का करें

झुमरीतिलैया: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, जिला स्वास्थ्य समिति व कोडरमा पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में श्रम कल्याण केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में मंच के […]

झुमरीतिलैया: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, जिला स्वास्थ्य समिति व कोडरमा पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में श्रम कल्याण केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में मंच के सदस्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व काॅलेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इससे पूर्व श्रम कल्याण केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, एसपी सुरेंद्र्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार, नप कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, सीएस डॉ बीपी चौरसिया, नोडल पदाधिकारी डॉ गोपाल कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चैयरमैन डॉ आरके दीपक, डीपीएम समरेश कुमार सिंह, सीटीआइ एसके वर्णवाल, स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, जैक के सदस्य डॉ रामअवतार केसरी आदि शामिल हुए. अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने

कहा कि नशा करना ही है, तो देश भक्ति का करें.

युवा देश की एकता व अखंडता की रक्षा का नशा अपने मन में रखें व्यसन का नहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बीड़ी पीती है, तो शहरी क्षेत्र की महिलाएं सिगरेट पीकर फैशन समझ रही है, जो गलत है. नशा एक ऐसी बीमारी है, जो हमें और हमारे समाज, देश को तेजी से निगलती जा रही है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि हमें आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशामुक्त समाज के निर्माण में महती भूमिका निभाने की जरूरत है. कहा कि तंबाकू का सेवन का अक्सर लोग संगत में आकर करते है, पहले शौक में बाद में यही शौक लत बन जाती है, जो विनाश का कारण बनती है. कहा कि आज दुर्घटना की मुख्य वजह नशा का सेवन ही है. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि नशा समाज को तोड़ता है. यह नयी पीढ़ी को पतन की ओर ले जा रहा है. नशे के आवेश में व्यक्ति अपनी मूल प्रवृत्ति को छोड़कर विध्वंसकारी मनोवृत्ति को अपनाता है. नप कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि जागरूक समाज का यह कर्तव्य है कि वे अपनी नयी पीढ़ी

को संदेश देकर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सभ्य समाज में नशे का कोई स्थान नहीं होता है. सीएस डॉ बीपी चौरसिया ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने समाज, परिवार व देश को नशामुक्त रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न सही तरीके से करें. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक 50 करोड़ लोग नशे के कारण कैंसर से ग्रसित हो जायेंगे. इस अवसर पर जेजे कॉलेज के बीएड संभाग विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में देश की युवा पीढी से तंबाकू का सेवन छोड़ने की अपील की. मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष निलेश अग्रवाल व

विषय प्रवेश मंच के उपाध्यक्ष रितेश दुग्गड़ ने कराया.

कार्यक्रम की रूपरेखा पर सह सचिव सह परियोजना निदेशक संजय ठोल्या ने प्रकाश डाला. मौके पर गायत्री परिवार के अर्जुन राणा, मृत्युंजय भास्कर, संतोष वर्णवाल, राजेश कुमार, केदार विश्वकर्मा, शंभुनाथ मेहता, नकुल प्रसाद, विकास कुमार, जेजे कॉलेज के प्रो ऋषिकेश कुमार, डॉ अभय दास, जैन समाज के मंत्री जयकुमार गंगवाल, मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक अर्जुन संघई, अरविंद चौधरी, मुरली मोदी, संजय शर्मा, आशीष खेतान, आयुष पोद्दार, रवींद्र बजाज, आशीष जोशी, सज्जन शर्मा, राजकुमार अजेमरा, शैलेश दारूका, लक्ष्मी कांत सोनी, प्रदीप हिसारिया, मनीष पेडिवाल, चंद्रकांत सोनी, मनोज मोदी, बाल मुकुंद यादव, रूपलाल गोप, मो जमाल अख्तर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें