Advertisement
सिक्का नहीं चलने से बढ़ी लोगों की परेशानी
जयनगर : प्रखंड के परसाबाद बाजार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एक, दो, पांच व 10 के सिक्के का प्रचलन बंद होने की अफवाह से छोटे दुकानदारों के साथ आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग जेब में पैसा रहने के बावजूद चाय, पान, समोसा, जलेबी, सब्जी, कागज, कलम समेत अन्य खुदरा समान […]
जयनगर : प्रखंड के परसाबाद बाजार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एक, दो, पांच व 10 के सिक्के का प्रचलन बंद होने की अफवाह से छोटे दुकानदारों के साथ आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग जेब में पैसा रहने के बावजूद चाय, पान, समोसा, जलेबी, सब्जी, कागज, कलम समेत अन्य खुदरा समान की खरीदारी नहीं कर पा रहे है. लाख समझाने के बावजूद दुकानदार सिक्का लेने को तैयार नहीं है. जबकि सिक्का का प्रचलन बंद नहीं हुआ है.
गड़गी के मुखिया लाखपत यादव, वार्ड सदस्य विपुल कुमार सिंह, सुबोध भदानी आदि ने बताया कि अफवाह के कारण दुकानदार सिक्का नहीं ले रहे है. इससे खुदरा संकट उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मोनू सिंह, डेगलाल चौधरी, संतोष वर्मा, सूरज गुप्ता आदि ने मांग की है कि जिला प्रशासन व बैंक प्रबंधन इसके लिए जागरूकता अभियान चला कर इस समस्या का समाधान करें. सरकार की तरफ से इसके बंद होने का कोई दिशा निर्देश नहीं आया है.
डोमचांच. प्रखंड में एक, दो व पांच रुपये के सिक्के दुकानदारों द्वारा नहीं लिये जाने पर लोगों में आक्रोश है. यहां के लोग जब चाय, पान पेपर, राशन या अन्य कोई भी दुकान में कुछ खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार यह कह कर सिक्के लेने से मना कर देते हैं कि एक, दो रुपये चलना बंद हो गया है. जबकि सरकार की ओर से इस पर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है.
दुकानदार 10-20 रुपये तक का भी खुला पैसा नहीं लेते हैं, खुदरा पैसा जब ग्रामीण बैंक में जमा करने जाते हैं, तो बैंक वाले भी पैसे लेने से मना कर देते हैं. खुदरा पैसा नहीं लेने से खास कर गरीबों को को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिनके पास अधिक खुल्ला पैसा है उन्हें नोटबंदी ही तरह खुल्ला पैसा भी बंद होने का डर सता रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अति शीघ्र इस परेशानी को दूर करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement