60 युवतियों व महिलाओं को दिया गया प्रमाण पत्र
झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के सभागार में मंगलवार को रोटरी सहेली सेंटर की 60 युवतियों व महिलाओं को दीक्षांत समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र दिया गया. सहेली सेंटर में सिलाई, मेंहदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, ब्यूटीशियन आदि का कोर्स सिखाये जाते हैं. तीन महीने की इस कोर्स में अलग-अलग शिक्षिकाएं ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देती हैं.
बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को स्वाभिमानी व स्वावलंबी बनाने में रोटरी का बड़ा योगदान है. उन्होंने कोर्स करने वाली महिलाओं से कहा कि छोटे पैमाने पर ही व्यवसाय की शुरुआत करें. उन्होंने कहा कि ब्यूटीशियन व अन्य कोर्स के माध्य्म से महिलाएं स्वावलंबी बनेगी. दूसरी ओर समाज व देश के विकास में हाथ बटांयेगी. रोटरी क्लब ने छोटे पैमाने पर ही महिलाओं को ऐसे कोर्स के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयत्न किया है. यह प्रयास निश्चित रूप से अत्यंत सराहनीय है.
मौके पर सहेली सेंटर की निदेशिका रागनी बड़गवे ने कहा कि 10 वर्षों में सहेली सेंटर से 5000 से ऊपर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं. कार्यक्रम को रो सुरेश जैन, रो कुमार पुजारा, रो महेश दारूका, रो कविता दारूका ने संबोधित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सेजल व नैंसी ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. संचालन सचिव सुनीता पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन जय कुमार गंगवाल ने किया. मौके पर रो कैलाश चौधरी, रो रामरतन महर्षि, रो सुधीर कुमार, रो सुरेश जैन, रो कमल दारूका, रो ज्योति झा, सेंटर की संचालिका प्रतिमा दास गुप्ता, शिक्षिका, निखित प्रवीण, पिंकी देवी, उषा शर्मा, सलिका प्रवीन उपस्थित थी.