23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में मिला मां-बेटी का शव

शहर के तिलैया बस्ती छठ तालाब के पास की घटना ससुराल वालों पर हत्या कर शव कुएं में डालने का आरोप झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती स्थित छठ तालाब के पास शुक्रवार को एक कुएं में नवविवाहिता व उसकी नौ माह की बेटी का शव बरामद हुआ. शव के कुएं में होने की […]

शहर के तिलैया बस्ती छठ तालाब के पास की घटना
ससुराल वालों पर हत्या कर शव कुएं में डालने का आरोप
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती स्थित छठ तालाब के पास शुक्रवार को एक कुएं में नवविवाहिता व उसकी नौ माह की बेटी का शव बरामद हुआ. शव के कुएं में होने की सूचना पर तिलैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों की पहचान 25 वर्षीय जूली देवी (पति- सन्नी कुमार) व नौ माह की पूर्वी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर तिलैया पहुंचे महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शवों को कुआं में डाल देने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली की तिलैया बस्ती स्थित एक कुएं में महिला व बच्ची के डूबने से मौत हो गयी है. घटना महिला के घर के पास स्थित कुएं की है. ऐसे में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. मौके पर पहुंचे नवविवाहिता के पिता संजय राम (पिता- स्व भाकुर राम), निवासी डोरंडा, राजधनवार गिरिडीह ने पुलिस को बेटी के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी सन्नी कुमार (पिता- स्व राजेंद्र राम) के साथ वर्ष 2015 में की थी.
शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक ठाक था. इसके बाद से बेटी को सांवली कह कर झगड़ा शुरू कर दिया गया. फिर 50 हजार की मांग दुकान खोलने के लिए की गयी. बहुत मांगने पर उन्होंने 20 हजार रुपये दिये. पैसा नहीं देने पर दूसरी जगह अच्छी लड़की से शादी करने का दबाव दामाद बनाने लगा. इसको लेकर कई बार पंचायत बैछी. बीती रात उन्होंने 12 बजे फोन कर बेटी से बात कराने को कहा, तो बताया गया की जूली घर पर नहीं है, वह घर से भाग गयी है. सुबह में बताया गया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है आ जाइये. उन्होंने बताया कि जब वे यहां पहुंचे, तो बेटी व नतिनी का शव कुएं में पड़ा था.
उनके अनुसार ससुराल वालों ने सांवला रंग व पैसे के लिए उनकी बेटी व नतिनी की हत्या कर शवों को रात में ही कुएं में डाल दिया. उन्होंने हत्या का आरोप अपनी बेटी के पति सन्नी कुमार, देवर अरविंद कुमार व सास पर लगाया है. इधर, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें