21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत भवनों में शिफ्ट हो प्रज्ञा केंद्र : उपायुक्त

कोडरमा बाजार : स्थानीय बिरसा सांस्कृतिक भवन में डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर प्रज्ञा केंद्र संचालकों को ई-सेवाओं की जानकारी दी गयी. प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि ई-सेवाओं को और अधिक सरल बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ताकि […]

कोडरमा बाजार : स्थानीय बिरसा सांस्कृतिक भवन में डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर प्रज्ञा केंद्र संचालकों को ई-सेवाओं की जानकारी दी गयी. प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि ई-सेवाओं को और अधिक सरल बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ताकि इसका लाभ आमजनो को मिल सके. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबंधित पंचायत भवन में शिफ्ट होकर कार्यों के निष्पादन करने के लिए कहा. कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर दोषी संचालक का एग्रीमेंट डीईजीएस के साथ नहीं किया जायेगा. उनके केंद्र को डीएक्टीवेट की अनुशंसा की जायेगी. डीआइओ सुभाष यादव और इडीएम राजदेव महतो ने भी केंद्र संचालकों को ई-सेवा संबंधी जानकारी दी.

प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस, टैक्स भुगतान, लगान जमा करने, दाखिल खारिज आवेदन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाओं के ऑनलाइन निष्पादन की जानकारी दी गयी. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सीएससी मैनेजर प्रफुल्ल कुमार चौधरी, मेहबूब आलम समेत प्रज्ञा केंद्र संचालक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें