21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 मतदान केंद्र का स्थल परिवर्तन

कोडरमा बाजार : उपायुक्त के रवि कुमार ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोडरमा विधानसभा के नौ, बरकट्ठा विधानसभा के दो व बरही विधानसभा के एक मतदान केंद्र का सर्वसम्मति से स्थल परिवर्तन किया गया. ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुराने, जजर्र और मूलभूत सुविधाओं […]

कोडरमा बाजार : उपायुक्त के रवि कुमार ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोडरमा विधानसभा के नौ, बरकट्ठा विधानसभा के दो व बरही विधानसभा के एक मतदान केंद्र का सर्वसम्मति से स्थल परिवर्तन किया गया.

ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुराने, जजर्र और मूलभूत सुविधाओं से वंचित मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन करने का प्रस्ताव विभिन्न राजनीतिक दलों से मांगा गया था. जिला स्तर से प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भी ऐसे मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर प्रस्ताव मांगा गया था. बैठक में 12 मतदान केंद्र का स्थल परिवर्तन सर्वसम्मति से किया गया. इसमें कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र सामुदायिक भवन बगड़ो को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (उप्रावि)कालीमंडा बगड़ो किया गया.

उमवि बंगायकला को उमवि नया भवन बंगाय कला, आंगनबाड़ी केंद्र डोमचांच पूर्वी भाग को मवि डोमचांच उत्तरी भाग, सामुदायिक भवन मंझलीटांड़ जयनगर रोड डोमचांच को उप्रावि(आयुष) जयनगर रोड मंझलीटांड़ डोमचांच, पंचायत भवन डोमचांच को मवि डोमचांच दक्षिणी, आंगनबाड़ी केंद्र गुदहर टोला डोमचांच को उप्रावि गुदहर डोमचांच, सामुदायिक भवन भीमेडीह को मवि बच्छेडीह, डाकबंगला मरकच्चो को उप्रवि रोसनबागी (यहां दो मतदान केंद्र हैं) में परिवर्तित किया गया है. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र सामुदायिक भवन छोटकीधमराय को नवसृजित प्रावि छोटकी धमराय, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया को नव प्रा वि सिमरिया तथा बरही विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र केंद्रीय कल्याण केंद्र बेंदी को उमवि बेंदी में परिवर्तित किया गया.

इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष सुभाष राणा ने कहा कि मतदान केंद्र 158 में गरायडीह के मतदाता मतदान करने के लिए जाते हैं, जबकि इस केंद्र की दूरी अधिक है. उन्होंने गरायडीह व नईटांड़ के मतदाताओं को मिला कर नईटांड़ में मतदान केंद्र बनाने तथा मरकच्चो के खटोलिया के मतदान केंद्र को पुरनानगर में परिवर्तित करने की मांग की. सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यहां के लोग चार किलोमीटर दूरी तय कर मतदान करने जाते हैं. उन्होंने सटोलिया के आंगनबाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनाने की बात कही. मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, भाजपा के रमेश सिंह, कांग्रेस के प्रदीप सिंह, भाकपा के महादेव राम, झाविमो के अनवारूल हक, सपा के सुभाष राणा, भाकपा माले के ईश्वरी राणा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें